कानपुर , दिसंबर 07 -- उत्तर प्रदेश में कानपुर नगर के गुजैनी क्षेत्र में पुलिस ने रविवार को दोस्त की हत्या के तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।

पुलिस उपायुक्त दक्षिण ने यहां एक प्रेस कांफ्रेंस में बताया कि तीन दिसंबर को पुलिस को पांडु नदी के किनारे बोरे से लिपटा एक युवक का शव मिला था जिसकी शिनाख्त साढ़ कस्बा निवासी विपिन तिवारी के तौर पर की गयी थी। इस मामले में मृतक के पिता की नामजद तहरीर पर पुलिस ने उनके नजदीकी रिश्तेदार संतोष शुक्ला और सुरेश शुक्ला के खिलाफ एफआईआर दर्ज की थी।

पुलिस ने घटना के अनावरण के लिये एक टीम का गठन किया था। जांच के दौरान सीसीटीवी फुटेज से इस मामले में मनोज दीक्षित, अरविंद चंदेल और प्रदीप साहू के नाम सामने आये। पुलिस ने संदेह के आधार पर तीनो को जरौली के पास धर दबोचा। पूछताछ में तीनो ने हत्या की स्वीकरोक्ति करते हुये बताया कि मृतक विपिन तिवारी ट्रांसपोर्ट नगर स्थित केसर फैक्ट्री में काम करता था जहां उसकी दोस्ती मनोज दीक्षित आदि से हुयी थी।

इस बीच साढ़ कस्बे में मृतक की पैतृक 12 बीघा जमीन डिफेंस कारिडोर में आ गयी थी जिसके एवज में मृतक के पिता को दो करोड़ 40 लाख रुपये मिलना था और उसकी 60 लाख रुपये की रकम मिल भी चुकी थी। पिता ने मृतक और उसके भाई के नाम 20-20 लाख रुपये की एफडी आईसीआईसीआई बैंक की किदवई नगर ब्रांच में करा दिया था। इस बात का पता विपिन के तीन दोस्तों को हो गया था जिसके लिये तीनो ने योजनाबद्ध तरीके से दो दिसंबर की रात को कोल्ड ड्रिंक्स में नशीली दवा मिला कर विपिन को पिला दी और बाद में शराब पिला कर उसे भदोरिया होटल में ले गये। इस बीच उन्होने मृतक के मोबाइल फोन से ई पेमेंट करा कर उसके खाते में जमा रकम का पता किया मगर 20 लाख की एफडी होने के कारण वह रकम नहीं निकाल सकते थे।

उधर,मृतक को होश आ गया और उसने तीनो को अच्छी तरह पहचान लिया था। पकड़े जाने के डर से वह एक आटो रिक्शा से विपिन को पांडु नदी के किनारे ले गये और रस्सी से गला घोंट कर उसकी हत्या कर दी।

पुलिस ने आखिरकार तीनो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है और गिरफ्तार करने वाली टीम को 25 हजार रुपये का इनाम देने की घोषणा की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित