कानपुर , जनवरी 08 -- उत्तर प्रदेश में कानपुर नगर के सजेती क्षेत्र में एक महिला की हत्या के आरोप में उसके रिश्तेदार को गिरफ्तार कर शव का कंकाल खेत से बरामद किया गया है। इस मामले में मुख्य आरोपी समेत दो को गिरफ्तार कर लिया गया है जबकि एक अन्य की तलाश की जा रही है। पुलिस उपायुक्त दीपेन्द्र नाथ चौधरी ने गुरुवार को यहां पत्रकारों को बताया कि क्षेत्र में टिकुआपुर गांव निवासी बबलू नामक किशोर ने पुलिस को तहरीर देकर आशंका व्यक्त की थी कि उसकी मां रेशमा देवी की हत्या गांव के ही गोरे,सुरेश और मुन्नू ने कर दी है। किशोर का कहना था कि पिछले दिनो नशे की हालत में आरोपी ने उससे कहा था कि रेशमा अब कभी नहीं मिलेगी। तहरीर के आधार पर पुलिस ने बुधवार को गोरे को हिरासत में लेकर कड़ाई से पूछताछ की जिसमें उसने हत्या का जुर्म कबूल कर लिया। आरोपी की निशानदेही पर पुलिस दल ने महिला का कंकाल गांव के बाहर एक खेत से बरामद कर लिया।

पूछताछ में गोरे ने बताया कि मृतका रिश्ते में उसकी भाभी लगती थी जिसके पति का स्वर्गवास तीन वर्ष पहले हो गया था। महिला उसके साथ रहती थी। पिछले साल अप्रैल में गोरे और रेशमा गेहूं की कटाई के लिये इटावा गये थे जहां से वापस आने के बाद गांव के बाहरी हिस्से में स्थित ट्यूबवेल के पास रहने लगे थे। इस बीच महिला की हत्या कर दी गयी और शव को ट्यूबवेल के पास ही दफना दिया गया।

पुलिस अधिकारी ने बताया कि महिला की शिनाख्त उसके कपड़ों और गहनो से उसके पुत्र व अन्य रिश्तेदारों ने की है। कंकाल को डीएनए टेस्ट के लिये भेजा गया है। इस सिलसिले में गोरे और शव को दफनाने में मदद करने वाले सुरेश को गिरफ्तार कर लिया गया है जबकि मुन्नू की तलाश की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित