कानपुर , दिसंबर 19 -- उत्तर प्रदेश में कानपुर नगर के अरौल क्षेत्र में एक कारोबारी ने अपने दो पुत्रों पर ईंट से हमला कर आत्महत्या कर ली। घायल किशोरों में एक की मौत हाे गयी जबकि दूसरे की हालत गंभीर बनी हुयी है।

पुलिस उपायुक्त पश्चिम दिनेश त्रिपाठी ने शुक्रवार को बताया कि अरौल कस्बा निवासी अजय कटियार ने अपने दो नाबालिग पुत्रों पर हमला कर स्वयं विषाक्त पदार्थ का सेवन कर लिया। पड़ोसियों की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने तीनो को गंभीर हालत में अस्पताल पहुंचाया जहां चिकित्सकों ने छोटे पुत्र को मृत घोषित कर दिया वहीं इलाज के दौरान अजय कटियार की भी मौत हो गयी। बड़े पुत्र का इलाज जारी है।

उन्होने बताया कि घटनास्थल से सुसाइड नोट प्राप्त हुआ है। इस सिलसिले में पुलिस कार्रवाई कर रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित