लखनऊ/कानपुर , नवम्बर 18 -- उत्तर प्रदेशे के कानपुर में मंगलवार सुबह आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर बड़ा सड़क हादसा हो गया, जिसमें दिल्ली से बिहार के सिवान जा रही यात्रियों से भरी बस अनियंत्रित होकर पलट गई। हादसे में तीन यात्रियों की मौत हो गई, जबकि 25 से अधिक लोग घायल हुए हैं।

इस दर्दनाक घटना को लेकर उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने मृतकों के प्रति संवेदना प्रकट की और सभी घायलों एवं उनके परिजनों को हर संभव मदद हेतु अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए हैं।

घटना कानपुर जिले के बिल्हौर क्षेत्र के अरौल थाना इलाके में एक्सप्रेसवे के मोड़ के पास तड़के लगभग चार बजे हुई। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार दृश्यता कम थी। आशंका जताई जा रही है कि मोड़ पर बस चालक वाहन पर नियंत्रण नहीं रख पाया, जिसके चलते बस सड़क किनारे पलट गई। हादसा इतना भीषण था कि बस के आगे और किनारे के हिस्से बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए। चीख-पुकार सुनकर आसपास मौजूद लोगों ने तुरंत पुलिस को इसकी सूचना दी।

सूचना पर पहुंची पुलिस टीम ने स्थानीय लोगों की मदद से सभी यात्रियों को बाहर निकालने के साथ ही घायलों को अस्पताल से भेजवाया। हादसे की जानकारी मिलते ही पुलिस उपायुक्त (पश्चिम) दिनेश त्रिपाठी हैलट अस्पताल पहुंचे, जहां उन्होंने घायलों से मुलाकात की और चिकित्सकों से उपचार की विस्तृत जानकारी ली। डीसीपी ने अधिकारियों को सभी घायलों को तत्काल और सर्वोत्तम चिकित्सा उपलब्ध कराने के निर्देश दिए।

घटना पर उपमुख्यमंत्री पाठक ने गहरा शोक व्यक्त किया है। उन्होंने आने सोशल मीडिया अकाउंट पर पोस्ट करते हुए कहा कि छह घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद सीएचसी बिल्हौर से डिस्चार्ज कर दिया गया है, जबकि चार यात्री वहीं भर्ती हैं। करीब 15 गंभीर घायलों को बेहतर उपचार के लिए कानपुर के हैलट अस्पताल रेफर किया गया है। तीन मृतकों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है और उनकी शिनाख्त की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित