जौनपुर , अक्टूबर 24 -- कानपुर की मेयर प्रमिला पांडेय ने शुक्रवार को जौनपुर में पत्रकारों से बातचीत के दौरान कई मुद्दों पर खुलकर अपनी राय रखी। उन्होंने कहा कि उन्होंने कानपुर में 125 ऐसे मंदिरों की पहचान की, जहां के आसपास किसी जगह बिरयानी बेची जाती थी तो कहीं बकरा-बकरी का मांस रखा जाता था। उन्होंने आरोप लगाया कि कुछ मंदिरों में देवी-देवताओं की मूर्तियां खंडित की गई थीं, कहीं भगवान की मूर्ति का पैर या गर्दन तोड़ी गई तो कहीं दुर्गा जी की मूर्ति को भी क्षति पहुंचाई गई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित