मुंबई , अक्टूबर 18 -- भोजपुरी सिनेमा की जानीमानी अभिनेत्री काजल राघवानी और गायिका सृष्टि भारती की जोड़ी में छठ गीत 'दुःख सुनी दीनानाथ' वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स भोजपुरी के ऑफिसियल यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया है।
छठी माता की भक्ति से भरपूर इस छठ गीत को सृष्टि भारती ने बहुत ही मधुर आवाज में गाया है। वहीं इस गीत के वीडियो में काजल राघवानी एकदम साधारण गृहणी के रूप में दिख रही है। वह विवाहिता स्त्री की भूमिका में सज धजकर नाक से लेकर माथ तक सिंदूर लगाये हुए नजर आ रही हैं। वह छठ पूजा के अवसर पर छठ व्रत करते हुए सबका मन मोह रही हैं।इस गीत में दिखाया गया है कि काजल राघवानी अपने सखी सहेलियां के साथ छठ व्रत का पूजा तैयारी करते कर रही है और अपने पति को याद भी कर रही है, जो बाहर परदेस कमाने गया हुआ है।
वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स प्रस्तुत छठ गीत 'दुःख सुनी दीनानाथ' के निर्माता रत्नाकर कुमार हैं। इस गाने को अरुण बिहारी ने लिखा है, जबकि संगीतकार छोटू रावत हैं। इस गाने का ऑल राइट वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स के पास है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित