लखनऊ , अक्टूबर 22 -- लखनऊ जिले के काकोरी इलाके में दलित बुज़ुर्ग को मंदिर परिसर में जबरन अपमानित कर पेशाब चटवाने जैसी घटना को लेकर विपक्ष लगातार सरकार पर हमला बोल रहा है।

बुधवार को आम आदमी पार्टी (आप) उत्तर प्रदेश के प्रभारी व राज्यसभा सांसद संजय सिंह के निर्देश पर एक प्रतिनिधिमंडल ने काकोरी पहुंच कर पीड़ित से मुलाकात की। मुलाकात के दौरान प्रतिनिधिमंडल ने पीड़ित को कानूनी व सामाजिक सुरक्षा का आश्वासन देने का भरोसा दिलाया।

निवर्तमान प्रदेश महासचिव दिनेश पटेल ने कहा कि "योगी सरकार में दलितों के साथ हो रहे अत्याचार रुकने का नाम नहीं ले रहे। सत्ता संरक्षण के कारण ऐसे अपराधियों के हौसले बुलंद हैं। काकोरी की यह घटना केवल एक व्यक्ति का अपमान नहीं, बल्कि संविधान और मानवता पर प्रहार है। आम आदमी पार्टी दलित समाज के सम्मान और अधिकारों की रक्षा के लिए सड़कों से लेकर सदन तक आवाज़ उठाएगी।"वहीं जनक प्रसाद ने कहा कि "राम के नाम पर शासन चलाने वाले मंदिर में ही अगर दलित से पेशाब चटवाया जा रहा है तो यही भाजपा का तथाकथित 'रामराज्य' है। यह घटना न सिर्फ शर्मनाक है बल्कि प्रदेश सरकार के संवेदनहीन रवैये का प्रतीक है। दोषियों को कड़ी से कड़ी सज़ा मिलनी चाहिए ताकि समाज में कोई भी गरीब या दलित खुद को असुरक्षित महसूस न करे।"आप लखनऊ ज़िला अध्यक्ष इरम रिज़वी ने कहा कि "काकोरी की यह घटना न सिर्फ एक दलित बुज़ुर्ग का अपमान है, बल्कि प्रदेश की राजधानी के लिए कलंक है। जिस प्रदेश में मंदिरों में जाति पूछकर इंसानियत की हदें तोड़ी जा रही हों, वहाँ कानून-व्यवस्था नाम की कोई चीज़ नहीं बची। आम आदमी पार्टी लखनऊ संगठन के साथ हर हाल में पीड़ित परिवार के साथ खड़ी है और न्याय मिलने तक यह लड़ाई जारी रखेगी।"प्रतिनिधिमंडल ने प्रशासन से माँग की है कि आरोपितों पर एससी/एसटी अत्याचार निवारण अधिनियम के तहत सख्त कार्रवाई की जाए और पीड़ित परिवार को सुरक्षा व उचित मुआवजा प्रदान किया जाए। आम आदमी पार्टी पीड़ित परिवार के साथ मजबूती के साथ खड़ी है ।

पीड़ित से मिलने पहुंचे प्रतिनिधिमंडल में दिनेश पटेल (निवर्तमान प्रदेश महासचिव), इमरान लतीफ़ (प्रांत अध्यक्ष, बौद्ध प्रांत), कैप्टन सरबजीत सिंह (प्रभारी, अयोध्या प्रांत), जनक प्रसाद (तिरंगा शाखा प्रमुख) और इरम रिज़वी (ज़िला अध्यक्ष, लखनऊ) के अलावा ज्ञान सिंह कुशवाहा, पीके बाजपेई, रानी कुमारी, युसूफ खान, सैफखान, हसरत अली, अमित रावत और मनोज मिश्रा शामिल रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित