श्रीनगर , नवंबर 08 -- जम्मू-कश्मीर पुलिस की काउंटर इंटेलिजेंस कश्मीर (सीआईके) शाखा ने शनिवार को उच्च सुरक्षा वाली श्रीनगर केंद्रीय जेल समेत घाटी के दो जेलों में व्यापक तलाशी अभियान चलाया।

उन्होंने कहा कि जेल की सुरक्षा को मजबूत करने तथा जेल परिसर में किसी भी अवैध गतिविधियों की जांच करने के लिए समन्वित अभ्यास के अंतर्गत तलाशी अभियान चलाया जा रहा है।

एक अधिकारी ने कहा कि श्रीनगर केंद्रीय जेल और कुपवाड़ा जिला जेल में तलाशी ली जा रही है। सीआईके घातक नेटवर्क का पता लगाने और जेलों सहित सुरक्षा क्षेत्रों में संचार उपकरणों के दुरुपयोग को रोकने के लिए इससे पहले भी कई जेलों में छापेमारी अभियान चला चुका है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित