खरगोन , दिसंबर 31 -- मध्यप्रदेश के खरगोन जिले के भीकनगांव थाना परिसर में आरक्षक द्वारा किए गए हंगामे का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद पुलिस अधीक्षक ने कड़ी कार्रवाई करते हुए उसे निलंबित कर दिया है।

खरगोन पुलिस अधीक्षक रवींद्र वर्मा ने बताया कि भीकनगांव थाने में पदस्थ आरक्षक दीपक यादव द्वारा थाना परिसर में अनुशासनहीनता और हंगामा करने का मामला सामने आया है। वीडियो के आधार पर संज्ञान लेते हुए आरक्षक को निलंबित कर लाइन अटैच कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि घटना के बाद आरक्षक मौके से चला गया था, जिससे उसका मेडिकल परीक्षण नहीं हो सका। इस कारण यह पुष्टि नहीं हो पाई है कि वह शराब के नशे में था या नहीं।

मंगलवार रात से सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में आरक्षक दीपक यादव कथित तौर पर नशे की हालत में थाना परिसर में वरिष्ठ अधिकारियों के साथ गाली-गलौज और अभद्र व्यवहार करते दिखाई दे रहा है। वीडियो में थाना प्रभारी गुलाब सिंह रावत की मौजूदगी में वह महिला सब-इंस्पेक्टर रीना इक्का के साथ भी बदतमीजी करता नजर आ रहा है।

भीकनगांव थाना प्रभारी गुलाब सिंह रावत ने बताया कि हेड कांस्टेबल पप्पू कुशवाहा ने आरक्षक दीपक यादव को पुलिस वाहन कहीं ले जाने के लिए कहा था, इसी बात पर विवाद हुआ। समझाइश देने के बावजूद वह नहीं माना और हंगामा करने लगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित