नयी दिल्ली , अक्टूबर 07 -- दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने कहा है कि कांतारा: चैप्टर 1 देश की आध्यात्मिक गहराई और सांस्कृतिक समृद्धि को खूबसूरती से पेश करती है।
श्रीमती गुप्ता ने मंगलवार को कांतारा: चैप्टर 1 के अभिनेता ऋषभ शेट्टी और उनकी टीम ने मुलाकात की। उन्होंने इस दौरान फिल्म के बारे में अपने विचार व्यक्त किये।
दुनियाभर में लंबे इंतज़ार के बाद, होम्बले फिल्म्स और ऋषभ शेट्टी की कांतारा: चैप्टर 1, जो कांतारा: अ लीजेंड का प्रीक्वल है, पिछले हफ्ते सिनेमाघरों में रिलीज़ हुई। फिल्म के ट्रेलर और गीतों ने पहले ही इंटरनेट पर धमाल मचा दिया था, लेकिन रिलीज़ के बाद इसने बॉक्स ऑफिस पर रिकॉर्ड तोड़ दिये और एक ग्लोबल फेनोमेनन बन गयी। दुनियाभर के दर्शक और समीक्षकों ने इसकी दमदार कहानी, शानदार परफॉर्मेंस और लाजवाब विजुअल्स की तारीफ करनी जारी रखा है।
श्रीमती गुप्ता ने मुलाकात के बाद एक एक्स पोस्ट में कहा, " अभिनेता और निर्देशक ऋषभ शेट्टी और उनकी टीम से मुलाक़ात हुई। यह फिल्म भारत की आध्यात्मिक गहराई और सांस्कृतिक समृद्धि को खूबसूरती से पेश करती है, हमारी परंपराओं को जीवंत करती है। कांतारा जैसी रचनायें गर्व से हमारी विरासत की भावना को वैश्विक मंच तक पहुंचाती हैं।पूरी टीम को इस शानदार सिनेमाई सफर में ढ़ेर सारी सफलता की शुभकामनायें।" कांताराः चैप्टर 1 को ऋषभ शेट्टी ने लिखा, निर्देशित किया और उसमें लीड भूमिका निभायी है। इस फिल्म को विजय किरगंदुर ने होम्बले फिल्म्स के बैनर तले निर्मित किया है। फिल्म में अरविंद एस. कश्यप की सिनेमेटोग्राफी है, जबकि बी. अजनीश लोकनाथ का म्यूजिक है, जिन्होंने इस कहानी की जादुई दुनिया को बनाने में बड़ी मदद की। कांतारा: चैप्टर 1, 2 अक्टूबर को दुनियाभर में रिलीज हो चुकी है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित