मुंबई , अक्टूबर 03 -- कांतारा: चैप्टर 1 के मेकर्स ने राजकुमारी कणकावती के रूप में रुक्मिणी वसंत का आकर्षक पोस्टर सोशल मीडिया पर शेयर किया है।

होम्बले फिल्म्स की सबसे ज्यादा इंतेज़ार की जाने वाली फिल्म कांतारा: चैप्टर 1 बड़े पर्दे पर रिलीज हो गई है। यह फिल्म दर्शकों के दिलों पर राज करने लगी है। फिल्म ने जबरदस्त रिव्यू और शानदार वर्ड ऑफ़ माउथ के साथ ओपनिंग की है। यह फिल्म दशहरा के शुभ अवसर पर रिलीज हुई है, जो बुराई पर अच्छाई की जीत का उत्सव है। इसी खुशी में, मेकर्स ने चामुंडी दशहरा का जश्न भी मनाया है।

अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर, कांतारा: चैप्टर 1 के मेकर्स ने फिल्म की प्रिंसेस कणकावती के रूप में रुक्मिणी वसंत का आकर्षक पोस्टर शेयर किया। इसके साथ उन्होंने कैप्शन में लिखा है ,इस पावन चामुंडी दशहरा पर, ईश्वरीय आशीर्वाद हम सभी का मार्गदर्शन करे।सिनेमाघरों में शानदार प्रदर्शन कर रही डिवाइन ब्लॉकबस्टर को देखें।#कंताराचैप्टर1"कांताराः चैप्टर 1 होम्बले फिल्म्स की सबसे बड़ी और महत्वाकांक्षी परियोजनाओं में से एक है। इस फिल्म की क्रिएटिव टीम में संगीत निर्देशक बी. अजनीश लोकनाथ, सिनेमैटोग्राफर अरविंद कश्यप और प्रोडक्शन डिज़ाइनर विनेश बंग्लान शामिल हैं, जिन्होंने मिलकर फिल्म की दमदार विजुअल और भावनात्मक कहानी को आकार दिया है।यह फिल्म 02 अक्टूबर को दुनिया भर में कन्नड़, हिंदी, तेलुगु, मलयालम, तमिल, बंगाली और अंग्रेजी भाषाओं में रिलीज हो चुकी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित