नयी दिल्ली , दिसंबर 02 -- कन्याकुमारी से कांग्रेस सांसद विजय कुमार (विजय वसंत) ने शीतकालीन सत्र के दूसरे दिन मंगलवार को लोकसभा में एक स्थगन प्रस्ताव का नोटिस दिया। इसमें उन्होंने चुनाव आयोग के विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) को एक जल्दबाजी भरी और अनियोजित प्रक्रिया बताते हुए कहा कि इस कदम ने देश की चुनावी व्यवस्था को ही संकट में डाल दिया है।

गौरतलब है कि एसआईआर मामले को लेकर कांग्रेस समेत विपक्षी दल पहले से ही सरकार और चुनाव आयोग पर आक्रामक रूख अपनाए हुए हैं। इसी कड़ी में श्री वसंत ने लोकसभा में स्थगन प्रस्ताव का नोटिस दिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित