नयी दिल्ली , नवंबर 04 -- राज्य सभा में विपक्ष के उपनेता प्रमोद तिवारी ने कांग्रेस सांसद शशि थरूर के राजनीति में वंशवाद को लेकर प्रकाशित एक लेख पर गहरी नाराजगी और आपत्ति जतायी है।
श्री तिवारी ने यहां मंगलवार को एक बयान जारी करके कहा, " नेहरू परिवार के नेता इंदिरा गांधी और राजीव गांधी ने देश के लिए अपनी जान तक कुर्बान कर दी।आखिर भारत में ऐसा कौन सा परिवार है, जिसमें नेहरू परिवार जैसी निष्ठा और क्षमता रही है ?"गौरतलब है कि श्री थरूर ने वंशवाद की राजनीति को केंद्र में रखकर एक लेख लिखा था। इस लेख के जरिए उन्होंने वंशवादी राजनीति खत्म करने की बात कही थी।
श्री तिवारी ने कहा, " नेतृत्व हमेशा योग्यता से आता है। पंडित जवाहरलाल नेहरू इस देश के सबसे योग्य प्रधानमंत्री थे। इंदिरा गांधी ने अपनी जान देकर इसे साबित किया। राजीव गांधी ने भी देश की सेवा करते हुए बलिदान दिया। अगर कोई गांधी परिवार को 'वंशवादी' कहता है, तो बताइए, किस दूसरे परिवार ने ऐसा त्याग और समर्पण दिखाया, क्या भारतीय जनता पार्टी ने?"केरल के तिरुवनंतपुरम सीट से सांसद श्री थरूर ने लेख में कहा था कि वंशवाद सिर्फ कांग्रेस में नहीं, बल्कि लगभग हर राजनीतिक दल में मौजूद है। वंशवादी राजनीति भारतीय लोकतंत्र के लिए एक 'गंभीर खतरा' है और अब समय आ गया है कि देश वंशवाद की जगह योग्यता को स्वीकार्यता प्रदान करे।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित