, Dec. 9 -- जयपुर, 09 दिसंबर वार्ता) राजस्थान के कृषि मंत्री डाॅ किरोड़ी लाल मीणा ने पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार पर उसके कार्यकाल में जनता से जुड़े मुद्दों पर कार्यकर्ताओं के साथ द्वेषपूर्ण कार्रवाई करने का आरोप लगाते हुए कहा है कि वह भाजपा कार्यकर्ताओं पर मुकदमें दर्ज कराना और कांग्रेस कार्यकर्ताओं के दबाव में नाम हटवाना उसकी कार्यशैली रही है।
डाॅ मीणा मंगलवार को यहां भाजपा प्रदेश कार्यालय में आयोजित कार्यकर्ता सुनवाई कार्यक्रम के बाद मीडिया से बातचीत में यह आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि भाजपा किसी भी कार्यकर्ता के साथ भेदभाव नहीं करती। कार्यकर्ता सुनवाई में आने वाले सभी लोगों की समस्याओं को गंभीरता से लेकर संबंधित विभागों और अधिकारियों को समाधान के लिए भेजा जा रहा है।
उन्होंने बताया कि सरकार और संगठन ने मिलकर यह निर्णय लिया है कि कार्यकर्ताओं की समस्याओं के समाधान के लिए सप्ताह में तीन दिन पार्टी कार्यालय में दो मंत्री एवं दो पदाधिकारी नियमित रूप से कार्यकर्ता सुनवाई करेंगे। उन्होंने कहा कि सत्तारूढ़ दल के कार्यकर्ताओं की सुनवाई सरकार में होना अत्यंत आवश्यक है। कार्यकर्ताओं की समस्याएं दूर होंगी और उनके क्षेत्र की जन समस्याओं का समाधान होगा तो संगठन मजबूत होगा और संगठन मजबूत होगा तो सरकार भी सुदृढ़ बनेगी।
यूरिया उपलब्धता को लेकर पूछे गए सवाल के जवाब में डाॅ मीणा ने स्पष्ट किया कि प्रदेश में यूरिया की कोई कमी नहीं है। उन्होंने बताया कि टोकन आधारित वितरण प्रणाली लागू की गई है, जिससे लोग एक साथ पहुंच रहे हैं लेकिन उपलब्धता पर्याप्त है। उन्होंने बताया कि 11 लाख 33 हजार टन की तुलना में प्रदेश को 11 लाख 35 हजार टन यूरिया प्राप्त हुआ है, इसलिए किसी तरह की कमी का सवाल ही नहीं है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित