पटना, सितंबर 25 -- कांग्रेस के महासचिव और कार्यसमिति के सदस्य डॉ सैय्यद नासिर हुसैन ने गुरुवार को भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पर आरक्षण को अप्रासंगिक कर समाप्त करने का प्रयास करने का आरोप लगाते हुए कहा कि सत्ता में वापसी के बाद उनकी पार्टी सरकारी संस्थानों की तर्ज पर निजी क्षेत्र में भी आरक्षण लागू करेगी ।
श्री हुसैन ने आज कांग्रेस के पार्टी कार्यालय में आयोजित संवाददाता सम्मेलन में भाजपा सरकार पर जानबूझकर सरकारी नौकरियों को खत्म करने का आरोप लगाया और कहा कि वर्त्तमान सरकार आरक्षण अप्रासंगिक करने की मंशा से काम कर रही है ।
कांग्रेस के महासचिव ने आरोप लगाया कि केंद्र सरकार में 30 लाख से अधिक पद खाली हैं, लेकिन उन्हें भाजपा सरकार जान बूझ कर नहीं भर रही है। उन्होंने कहा कि यदि इन रिक्तियों को भरा गया तो लगभग 15 लाख नौकरियां अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, पिछड़ा, अत्यंत पिछड़ा, अल्पसंख्यक वर्ग के पास चली जायेंगी।
कांग्रेस कार्यसमिति के सदस्य ने कहा कि राहुल गांधी और मल्लिकार्जुन खड़गे के नेतृत्व में कांग्रेस पार्टी देशव्यापी जातीय जनगणना की मांग कर रही है। उनका कहना है कि 75 साल बाद अब समाज का एक 'एक्सरे' होना चाहिए, जिससे यह स्पष्ट हो कि किस वर्ग को कितना लाभ मिला और किसे वंचित रखा गया।
श्री हुसैन ने उदाहरण देते हुये बताया कि तेलंगाना में कांग्रेस सरकार ने जातीय गणना कराई है, जिसके आधार पर स्थानीय निकाय चुनावों में 40 प्रतिशत से अधिक आरक्षण अत्यंत पिछड़े और पिछड़े वर्गों, अल्पसंख्यकों, अनुसूचित जातियों और जनजातियों को देने की तैयारी है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस और इंडिया गठबंधन की ओर से अत्यंत पिछड़ा वर्ग और पिछड़ी जातियों को लेकर ऐतिहासिक निर्णय लिये जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि आने वाले समय में इन वर्गों को शिक्षा, रोजगार और राजनीति में समुचित प्रतिनिधित्व देने की दिशा में ठोस कदम उठाये जायेंगे।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित