जांजगीर-चांपा , नवम्बर 07 -- छत्तीसगढ़ के जांजगीर-चांपा जिले में स्थित जैजैपुर विधानसभा क्षेत्र के कांग्रेस विधायक बालेश्वर साहू के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया गया है। आरोप है कि उन्होंने राजकुमार शर्मा के नाम पर बैंक से लोन निकलवाया था। जब इस बात की जानकारी राजकुमार शर्मा को हुई, तो उन्होंने चांपा थाने में शिकायत दर्ज कराने की मांग की थी।
इसके बाद बालेश्वर साहू द्वारा राजकुमार शर्मा को जान से मारने की धमकी देने का मामला भी सामने आया। पूर्व में इस संबंध में राजकुमार शर्मा ने प्रेस वार्ता कर पूरी जानकारी दी थी।
मामले में दायर याचिका पर सुनवाई करते हुए उच्च न्यायालय बिलासपुर ने जांजगीर-चांपा पुलिस को अपराध दर्ज कर जांच दल गठित करने और तय समयावधि में विवेचना पूर्ण कर रिपोर्ट पेश करने के निर्देश दिए हैं।
पुलिस अधीक्षक विजय कुमार पाण्डेय ने बताया कि चांपा थाने में अपराध क्रमांक 450/25 धारा 420, 467, 468, 471, 34 भादवि के तहत मामला दर्ज किया गया है। उच्च न्यायालय के निर्देशानुसार विधि संगत कार्रवाई करते हुए विवेचना टीम का गठन किया गया है।
जांच दल में नगर पुलिस अधीक्षक जांजगीर, थाना प्रभारी जांजगीर और उपनिरीक्षक चांपा शामिल हैं। पुलिस अधीक्षक ने कहा कि मामले की निष्पक्ष जांच कर समय पर आरोपपत्र न्यायालय में प्रस्तुत किया जाएगा।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित