मुरैना, सितंबर 29 -- मध्यप्रदेश के मुरैना जिले की जौरा विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस विधायक पंकज उपाध्याय पर ग्रामीणों ने अमृत सरोवर तालाब की लगभग 70 बीघा सरकारी जमीन पर कब्जा करने का आरोप लगाया है।
ग्राम रसोधना के ग्रामीणों ने बड़ी संख्या में कलेक्टर अंकित अस्थाना को ज्ञापन सौंपकर बताया कि यह सरोवर फसलों की सिंचाई और पशुओं को पानी उपलब्ध कराने के लिए बनाया गया था, लेकिन विधायक ने उस पर खेती शुरू कर दी है जिससे जल संकट गहरा गया है। जिसके बाद कलेक्टर ने शिकायत को गंभीरता से लेते हुए जौरा एसडीएम को तीन दिन में जांच कर रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए हैं।
वहीं, विधायक उपाध्याय ने इन आरोपों को राजनीतिक षड्यंत्र बताते हुए कहा कि जब वे कैलारस सहकारी शक्कर कारखाने को चालू करने की मांग करते हैं तभी उनके खिलाफ झूठी शिकायतें कराई जाती हैं। उन्होंने विश्वास जताया कि जांच में सच्चाई सामने आ जाएगी।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित