नागौर , दिसंबर 23 -- राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत सहित कांग्रेस नेताओं के अरावली पर्वतमाला को लेकर दिए बयानों पर पलटवार करते हुए कहा है कि कांग्रेस के लोग लूट एवं झूठ तथा लोगों को बहकाने की बात करते हैं और इनके पास धरातल पर तो कुछ रहा नहीं, ये लोगों को अफवाहें फैलाकर के बहकाना चाहते हैं।

श्री शर्मा मंगलवार को नागौर जिले में मेड़ता के डांगावास में आयोजित किसान सम्मेलन में यह बात कही। उन्होंने कहा, "श्री गहलोत को जरा अपने पेपरों एवं अपने उन कर्मों को देख लेना चाहिए। वर्ष 2002 और 2003 में आपने क्या किया-आपने क्या परिभाषा बनाई, वर्ष 2009 और 2010 में आपने क्या परिभाषा बनाई। हम तो गिरिराज जी के भगत है, हम गिरिराज जी को पूजते है। "उन्होंने कहा, " 551 दिन खनन मामले को लेकर साधु-संतो ने धरना दिया, विजयादास बाबा की जिनकी बाद मे मृत्यु हो गयी, आपने कुछ नहीं किया। हमने तो वर्ष 2005 में ब्रज चौरासी कोस परिक्रमा का खनन होता था तो उसका भी विरोध किया था और वहां लीज को कैंसिल किया। "श्री शर्मा ने फिर दोहराया कि अरावली पर्वतमाला से किसी भी तरह से कोई छेड़छाड़ नहीं की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित