नयी दिल्ली , जनवरी 04 -- कांग्रेस ने अगले सप्ताह से शुरु हो रहे करीब डेढ़ माह तक चलने वाले अपने 'मनरेगा बचाओ संग्राम' के क्रियान्वयन की निगरानी, मार्गदर्शन एवं प्रभावी संचालन के लिए वरिष्ठ नेता अजय माकन के नेतृत्व में संयोजन समिति का गठन किया है।

कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल ने यह जानकारी देती हुए बताया कि पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने इस समिति के पदाधिकारियों की नियुक्ति को संस्तुति देकर उन्हें तत्काल प्रभाव से अपना काम शुरू करने के लिए कहा है।

उन्होंने बताया कि श्री माकन को समिति का संयोजक बनाया गया गया। समिति में वरिष्ठ नेता जयराम रमेश, संदीप दीक्षित, डॉ.उदित राज, प्रियांक खड़गे, डी.अनसूया सीथक्का, श्रीमती दीपिका पांडे सिंह, डॉ. सुनील पंवार, मनीष शर्मा शामिल हैं।

इसके अलावा कांग्रेस के सभी अनुषांगिक संगठनों के प्रमुखों के साथ ही पार्टी के ओबीसी, अनुसूचित जाति, अल्पसंख्यक आदिवासी तथा किसान कांग्रेस के अध्यक्ष भी समिति के सदस्य होंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित