देहरादून , नवंबर 12 -- उत्तराखंड कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष बनाए जाने पर गणेश गोदियाल ने शीर्ष नेतृत्व का आभार प्रकट किया और कहा कि आगामी विधान सभा चुनाव में पार्टी को मजबूती प्रदान करने के लिए शीर्ष नेतृत्व के आकांक्षाओं के अनुरूप राज्य की तानाशाही और भ्रष्टाचार में लिप्त सरकार को सत्ता से बाहर का रास्ता दिखायेंगे ताकि प्रदेश में कानून का राज स्थापित हो सके।
श्री गोदियाल ने बुधवार को पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत और पार्टी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह के आवास पहुंचकर उनसे शिष्टाचार भेंट की। उसके बाद वह कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ कचहरी परिसर स्थित शहीद स्मारक पहुंचे, जहां उन्होंने शहीद स्मारक पर पुष्प अर्पित करते हुए राज्य निर्माण में अपना सर्वस्व न्योछावर करने वाले शहिद आंदोलनकारियों को श्रद्धांजलि अर्पित की।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित