शिवपुरी , अक्टूबर 12 -- मध्यप्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने रविवार को शिवपुरी में दोपहर के बाद किसान न्याय यात्रा के तहत आयोजित सभा को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि प्रदेश में किसानों को खाद पूरी तरह उपलब्ध नहीं हो पा रही है और किसान इससे काफी परेशान हैं।
श्री पटवारी ने यह भी बताया कि कांग्रेस कार्यकर्ताओं पर गलत प्रकरण दर्ज किए जा रहे हैं और प्रदेश कांग्रेस के पदाधिकारी विभिन्न जगहों पर जाकर इन मुद्दों को उठा रहे हैं। सभा में कांग्रेस विधायक जयवर्धन सिंह, कैलाश कुशवाहा एवं राज्यसभा सांसद अशोक सिंह सहित अन्य नेता भी उपस्थित रहे। सभा से पहले श्री पटवारी ने ट्रैक्टर चलाकर शहर के मुख्य मार्ग से रैली भी निकाली।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित