पटना , नवंबर 15 -- बिहार विधानसभा चुनाव में कांग्रेस ने छह सीटें जीती, जिसमें से तीन सीटों पर उसके प्रत्याशियों ने अपने निकटतम प्रतिद्धंदियों को 2000 से कम वोट के अंतर से पराजित किया।

इस बार के चुनाव में महागठबंधन के घटक कांग्रेस ने 61 सीटों पर चुनाव लड़ा, जिसमें उसे छह सीटों फारविसगंज,चनपटिया, वाल्मीकीगनर,अररिया, किशनगंज और मनिहारी सीट पर जीत मिली। इनमें से तीन सीटों फारविसगंज,चनपटिया, वाल्मीकीगनर,अररिया में पर जीत हार का फैसला 2000 से भी कम वोट के अंतर से हुआ।

फारविसगंज सीट से कांग्रेस उम्मीदवार मनोज विश्वास ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) उम्मीदवार विद्यासागर केसरी को करीबी मुकाबले में 221 मतों के अंतर से पराजित किया।

चनपटिया सीट से कांग्रेस उम्मीदवार अभिषेक रंजन ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) उम्मीदवार उमाकांत सिंह को 602 मतों के अंतर से मात दी ।

वाल्मीकीनगर सीट से कांग्रेस उम्मीदवार सुरेन्द्र प्रसाद ने जनता दल यूनाईटेड (जदयू) उम्मीदवार धीरेन्द्र प्रताप सिंह को 1675 मतों के अंतर से शिकस्त दी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित