रायपुर , अक्टूबर 31 -- देश के प्रथम गृह मंत्री सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती एवं पूर्व प्रधानमंत्री श्रीमती इंदिरा गांधी की पुण्यतिथि पर छत्तीसगढ़ कांग्रेस ने शुक्रवार को यहाँ श्रद्धासुमन अर्पित कर उन्हें नमन किया।
इस अवसर पर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज ने कहा कि आज का दिन दो महान विभूतियों की स्मृति को समर्पित है। उन्होंने कहा,"आज लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती है। उनके दृढ़ निश्चय और कुशल नेतृत्व के कारण ही आजाद भारत एक अखंड राष्ट्र के रूप में सामने आ सका। कांग्रेस पार्टी उन्हें कोटि-कोटि नमन करती है।"श्री बैज ने आगे कहा,"आज का दिन देश की सशक्त नेत्री, 'आयरन लेडी' श्रीमती इंदिरा गांधी के बलिदान को भी याद करता है। भारत को एक मजबूत और आत्मनिर्भर राष्ट्र बनाने तथा उसकी अखंडता की रक्षा के लिए उन्होंने अपने प्राणों की आहुति दे दी। उनका योगदान अमूल्य है। छत्तीसगढ़ कांग्रेस पार्टी की ओर से मैं उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित करता हूँ।"इस पुण्य स्मरण के कार्यक्रम में पार्टी के वरिष्ठ पदाधिकारियों, कार्यकर्ताओं एवं समर्थकों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। कार्यक्रम के दौरान सरदार पटेल के राष्ट्र निर्माण में दिए गए अतुल्य योगदान और इंदिरा गांधी की दूरदर्शी नीतियों तथा साहसिक फैसलों को याद किया गया। इस मौके पर उपस्थित लोगों ने दोनों ही महान नेताओं के आदर्शों और मूल्यों से प्रेरणा लेने का संकल्प दोहराया।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित