दंतेवाड़ा , अक्टूबर 12 -- छत्तीसगढ़ में बीजापुर-बारसूर मार्ग की खराब स्थिति के विरोध में कांग्रेस नेताओं ने रविवार को प्रदर्शन किया। नेताओं ने सड़क पर बने गहरे गड्ढों को 'तालाब' बताते हुए मछली पकड़ने का जाल लेकर विरोध प्रदर्शन किया। इस प्रदर्शन के दौरान भी एक बाइक सवार गड्ढे में गिरा।
प्रदर्शन के दौरान एक बाइक सवार का गड्ढे में गिरना सड़क की दुर्दशा को उजागर कर गया। कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष अनिल कर्मा ने इस स्थिति के लिए 'ट्रिपल इंजन की सरकार' को जिम्मेदार ठहराया है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित