नयी दिल्ली , नवंबर 22 -- कांग्रेस ने पार्टी के वरिष्ठ नेता विनय कुमार को हिमाचल प्रदेश कांग्रेस इकाई का नया अध्यक्ष नियुक्त किया है।

कांग्रेस महासचिव के सी वेणुगोपाल ने यह जानकारी देते हुए शनिवार देर रात बताया कि पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने इस नियुक्त को संस्तुति दी है और श्री कुमार को तत्काल प्रभाव से अपना काम शुरू करने के लिए कहा है।

उन्होंने कहा कि पार्टी ने अब तक हिमाचल प्रदेश कांग्रेस की बागडोर संभाल रही प्रतिभा सिंह के कार्यों की भी प्रशंसा की और कहा कि उनके कार्यकाल में संगठन को और मजबूती मिली है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित