नयी दिल्ली, सितम्बर 26 -- कांग्रेस ने पर्यावरणविद् एवं शिक्षाविद् सोनम वांगचुक की गिरफ़्तारी की निंदा करते हुए कहा है कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने लद्दाख में बिगड़ी कानून व्यवस्था की स्थिति से ध्यान भटकाने के लिए यह कदम उठाया है।

कांग्रेस संचार विभाग के प्रभारी जयराम रमेश ने कहा कि श्री वांगचुक मशहूर शिक्षाविद और पर्यावरणविद हैं लेकिन उनको राष्ट्रीय सुरक्षा अधिनियम के तहत गिरफ्तार किया गया है। उनका कहना था कि लद्दाख केंद्र शासित प्रदेश है तथा वहां की कानून-व्यवस्था तथा जान-माल की सुरक्षा सुनिश्चित करना भाजपा की जिम्मेदारी है लेकिन भाजपा इसमें पूरी तरह से विफल रही है और अब विफलता से ध्यान हटाने और ज़िम्मेदारी से बचने के लिए दोषारोपण पर लग गई है।

उन्होंने कहा कि लद्दाख में बिगड़ी कानून व्यवस्था की वजह वहां के लोगों के साथ भाजपा द्वारा वर्षों से किया जा रहा धोखा है। भाजपा ने 2020 में लेह पर्वतीय परिषद बनाकर चुनावों में इस क्षेत्र को छठी अनुसूची का दर्जा देने का वादा किया था लेकिन अब अपने ही वादे से मुकर गई है। उन्होंने दावा किया कि भाजपा सरकार ने लद्दाख को वृहद जम्मू-कश्मीर से स्वायत्तता दी है लेकिन इस केंद्र शासित प्रदेश में लोकतंत्र की संभावनाएं खत्म कर दी है।

कांग्रेस नेता ने कहा कि मोदी सरकार श्री वांगचुक को गिरफ़्तार करके लद्दाख के लोगों के मुद्दों को नज़रअंदाज़ नहीं कर सकती है और ना ही उसे दबा सकती है। उनका कहना था कि गिरफ्तारी जैसे हथियारों का इस्तेमाल कर सरकार को लोगों की भावनाओं के साथ ईमानदारी और तत्परता से जुड़ने की ज़रूरत है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित