श्रीनगर, सितंबर 28 -- जम्मू-कश्मीर कांग्रेस अध्यक्ष तारिक हमीद कर्रा ने रविवार को लद्दाख में जारी अशांति के लिए भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार को ज़िम्मेदार ठहराया। इस अशांति में चार लोगों की मौत हो गई है और लगभग 90 लोग घायल हो गए हैं। उन्होंने केंद्र सरकार पर 'झूठे वादों' से लोगों को धोखा देने और 'दमनकारी' उपाय अपनाने का आरोप लगाया।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित