रायपुर, अक्टूबर 07 -- छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस समिति ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) सरकार पर रेत काफिया को संरक्षण देने का आरोप लगाया है।

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज ने मंगलवार को कहा कि सरकार द्वारा ऑनलाइन नीलामी के दावे जनता का ध्यान भटकाने का प्रयास हैं। उन्होंने कहा, "भाजपा सरकार के संरक्षण में ही रेत का अवैध कारोबार पूरे प्रदेश में पनपा है। न केवल स्थानीय बल्कि अंतरराज्यीय तस्कर बेखौफ होकर आंध्र, तेलंगाना, महाराष्ट्र, झारखंड, उत्तरप्रदेश और ओडिशा में भी छत्तीसगढ़ से रेत तस्करी कर रहे हैं।"उन्होंने कहा, "कांग्रेस सरकार के समय पूरी प्रक्रिया पारदर्शी थी। रेत खदानों में सीसीटीवी कैमरे लगाए गए थे जो भाजपा सरकार आने के बाद बंद कर दिए गए। जितने रेत खदान संचालित हैं, उससे तीन गुना अधिक अवैध घाट चल रहे हैं।"प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष ने बलरामपुर और बलौदा बाजार में हुई घटनाओं का हवाला देते हुए कहा, "इस सरकार में तस्करों के हौसले इतने बुलंद हैं कि पुलिस कर्मियों और खनिज अधिकारियों पर हमले हो रहे हैं। कमीशन की काली कमाई में हिस्सेदारी के लालच में यह सरकार अवैध रेत तस्करों को संरक्षण दे रही है।"उन्होंने कहा कि कांग्रेस इस मुद्दे पर लगातार आक्रामक रुख अपनाए हुए है और विधानसभा में भी स्थगन प्रस्ताव लाया गया था।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित