ऋषिकेश , जनवरी 11 -- उत्तराखंड के ऋषिकेश विधानसभा क्षेत्र के छिद्दरवाला में रविवार को मनरेगा बचाओ संग्राम के तहत कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने सांकेतिक उपवास कार्यक्रम आयोजित किया।
कार्यक्रम का उद्देश्य मनरेगा के कमजोर होते ढांचे, मजदूरों के लंबित भुगतान तथा रोजगार के अधिकार पर हो रहे कथित हमलों के खिलाफ विरोध दर्ज कराना रहा।
इस अवसर पर कांग्रेस नेता जयेंद्र रमोला और ब्लॉक अध्यक्ष व प्रधान गोकुल रमोला ने कहा कि मनरेगा महात्मा गांधी के विचारों से प्रेरित योजना है, जो ग्रामीण क्षेत्रों में गरीब और मजदूर वर्ग को सम्मानजनक जीवन और रोजगार उपलब्ध कराती है। उन्होंने आरोप लगाया कि वर्तमान सरकार की नीतियों के चलते यह योजना कमजोर हो रही है, जिससे मजदूरों को समय पर काम और भुगतान नहीं मिल पा रहा है।
कांग्रेस नेताओं ने कहा कि देश में बढ़ती बेरोजगारी और महंगाई के दौर में रोजगार सृजन की आवश्यकता है, जबकि सरकार जनकल्याणकारी योजनाओं को कमजोर करने का कार्य कर रही है। उन्होंने मनरेगा को ग्रामीण अर्थव्यवस्था की रीढ़ बताते हुए इसे मजबूत किए जाने की मांग की।
कार्यक्रम में क्षेत्र पंचायत सदस्य रवि राणा और ज्येष्ठ प्रमुख धनवीर बेंदवाल ने कहा कि महात्मा गांधी की सोच के अनुरूप अंतिम व्यक्ति तक विकास पहुंचाने के लिए मनरेगा जैसी योजनाओं का सशक्त होना आवश्यक है। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि मजदूरों को उनका अधिकार नहीं मिला तो आंदोलन को और तेज किया जाएगा।
उपवास कार्यक्रम में पंचायत प्रतिनिधि, कांग्रेस कार्यकर्ता तथा स्थानीय ग्रामीण बड़ी संख्या में मौजूद रहे।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित