रांची , अक्टूबर 11 -- झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमिटी के महासचिव सह मीडिया राकेश सिन्हा ने भाजपा के हर घर स्वदेशी, घर-घर स्वदेशी के पम्पलेट जारी करने पर तंज कसा है।
श्री सिन्हा ने आज यहां कहा कि इस पम्पलेट को भाजपा कार्यकर्ता देश के प्रधानमंत्री के पास भी लेकर जाएं और कहें कि आप स्वीट्जलैंड की घड़ी, जर्मनी का पैन, इटली का चश्मा, अमेरिका का फोन इस्तेमाल करना छोड दें और तब स्वदेशी पर ज्ञान बांटें। उन्होंने कहा कि भाजपा का स्वदेशी नारा सिर्फ दिखावा है। भाजपा के पंचायत से लेकर राष्ट्रीय स्तर के नेता विदेशी उत्पादों का उपयोग करते हैं।
श्री सिन्हा ने कहा कि भाजपा के मुंह से स्वदेशी सूनना अटपट्टा से लगता है क्योंकि स्वदेशी आंदोलन भारतीय स्वतंत्रता आंदोलन का एक हिस्सा था जो आत्मनिर्भरता को बढ़ावा देता था और भारतीय राष्ट्रवाद में योगदान देता था लेकिन जो स्वतंत्रता आंदोलन में जिनकी भूमिका नगण्य रही और स्वदेशी आंदोलन के जनक राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के हत्यारे को पूजने वाले भाजपा आज स्वदेशी का ढोंग रच रहे हैं। श्री सिन्हा ने भाजपा के नेताओं से प्रश्न करते हुए कहा कि भाजपा नेता यह बतायें कि आपने 11 साल के शासनकाल के दौरान इस देश में कितने छोटे और मंझले उद्योगों को बढ़ावा दिया। जिससे स्वदेशी निर्मित हो सके। यहां तक देश में जो छोटे उद्योग स्वदेशी निर्मित करते थे गलत जीएसटी लगाकर आठ सालों में बंदी के कागार पर पहुंचा दिया ।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित