नयी दिल्ली , अक्टूबर 18 -- कांग्रेस ने बिहार विधानसभा चुनाव के लिए पांच उम्मीदवारों की तीसरी सूची शनिवार को जारी की।

पार्टी ने 16 अक्टूबर को 48 एवं 17 अक्टूबर को एक उम्मीदवार तथा आज पांच उम्मीदवारों के नाम घोषित किये। इस तरह से 243 सदस्यों वाली विधानसभा के लिए कांग्रेस अब तक 54 उम्मीदवारों के नाम घोषित कर चुकी है।

कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल ने बताया कि पार्टी की केंद्रीय चुनाव समिति ने बिहार विधानसभा चुनावों के लिए इन उम्मीदवारों के नाम का चयन किया है।

उम्मीदवारों के नाम की सूची इस प्रकार है1.नरकटियागंज से शाश्वत केदार पांडेय2. किशनगंज से मोहम्मद कामरुल होदा3. कसबा से मोहम्मद इरफान आलम4. पूर्णिया से जितेंद्र यादव5. गया टाउनसे मोहन श्रीवास्तवपार्टी ने शुक्रवार को जाली सीट से ऋषि मिश्रा को टिकट देने की घोषणा की थी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित