अंबिकापुर , अक्टूबर 04 -- छत्तीसगढ़ में बिजली दरों में हालिया बढ़ोतरी के विरोध में कांग्रेस पार्टी ने शनिवार को पूरे प्रदेश में दो-दिवसीय विरोध प्रदर्शन का आयोजन किया। इस कड़ी में सरगुजा जिला कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने अंबिकापुर स्थित सहायक अभियंता कार्यालय का घंटों घेराव करके जमकर विरोध दर्ज किया है।
प्रदर्शनकारियों ने बिजली विभाग के खिलाफ नारेबाजी करते हुए प्रदेश सरकार से तत्काल बिजली दरों में कमी लाने और स्मार्ट मीटर लगाने की प्रक्रिया को रोकने की मांग की। इस दौरान कांग्रेस के जिला अध्यक्ष बालकृष्ण पाठक ने कहा,"भाजपा की सरकार बनने के बाद राज्य में बिजली दरों में अभूतपूर्व वृद्धि हुई है। इससे आम जनता की कमर टूट गई है। अगर सरकार ने जल्द ही दरों में कमी नहीं की और स्मार्ट मीटर नहीं हटाए, तो हम आने वाले दिनों में और उग्र आंदोलन करने को मजबूर होंगे।"उल्लेखनीय है कि राज्य सरकार द्वारा हाल ही में बिजली दरों में संशोधन किए जाने के बाद से विपक्षी दल लगातार इस मुद्दे पर सरकार के खिलाफ मोर्चा खोले हुए हैं। कांग्रेस का आरोप है कि नई दरें आम लोगों के लिए भारी वित्तीय बोझ का कारण बन रही हैं।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित