पटना , नवंबर 18 -- बिहार विधानसभा चुनाव के दौरान पार्टी विरोधी गतिविधियों में कथित रूप से शामिल होने के चलते मंगलवार को प्रदेश कांग्रेस अनुशासन समिति ने 43 नेताओं को कारण बताओ (शोकॉज) नोटिस जारी कर दिया है।
प्रदेश कांग्रेस अनुशासन समिति के अध्यक्ष कपिलदेव प्रसाद यादव ने इस कार्रवाई की पुष्टि करते हुये बताया है कि नोटिस प्राप्त करने वाले व्यक्तियों ने चुनावी अवधि के दौरान मीडिया सहित अन्य सार्वजनिक मंचों पर पार्टी की आधिकारिक लाइन से हटकर बयान दिये, जिससे कांग्रेस की छवि, प्रतिष्ठा और चुनावी प्रदर्शन पर गंभीर प्रतिकूल प्रभाव पड़ा।
पार्टी की ओर से जारी नोटिस के तहत सभी 43 नेताओं को 21 नवंबर को दोपहर 12 बजे तक अपना लिखित स्पष्टीकरण अनुशासन समिति के समक्ष प्रस्तुत करने का निर्देश दिया गया है। इस संबंध में अनुशासन समिति के अध्यक्ष श्री यादव ने स्पष्ट किया है कि निर्धारित समय- सीमा में संतोषजनक उत्तर प्राप्त न होने की स्थिति में समिति कठोर कार्रवाई करने के लिये विवश होगी, जिसमें कांग्रेस पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से छह वर्षों के लिए निष्कासन भी शामिल है।
जिन नेताओं को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है उनमें पूर्व मंत्री अफाक आलम, पूर्व प्रवक्ता आनंद माधव, पूर्व विधायक छत्रपति यादव, पूर्व मंत्री वीणा शाही, पूर्व विधान पार्षद डॉ अजय कुमार सिंह, पूर्व विधायक गजानंद शाही उर्फ मुन्ना शाही, पूर्व विधायक सुधीर कुमार उर्फ बंटी चौधरी समेत कंचना कुमारी, बच्चू कुमार बीरू, राज कुमार राजन, नागेंद्र पासवान विकल, मधुरेन्द्र कुमार सिंह, प्रदुमन्न यादव, सकीलुर रहमान, अशोक गगन, सूरज सिन्हा, उर्मिला सिंह नीलू, सुधा मिश्रा, अब्दुल बाकी सज्जन, वसी अख्तर, रमेश सिंह, कैशर खान, कुंदन गुप्ता, राज कुमार शर्मा, आशुतोष शर्मा, कुमार संजीत, नीरज कुमार, राणा अजय कुमार सिंह, रेखा पटेल, रीना देवी, अजय प्रताप सिंह, शिवनीती सिंह, सुदय शर्मा, सुनीता कुमारी, आदित्य पासवान, राहुल मिश्रा, अरविंद पासवान, खुशबू कुमारी, रवि गोल्डेन, निधि पांडेय, राजीव मेहता, धीरेंद्र कुमार सिंह और रवि सिंह राजपूत के नाम शामिल हैं।
प्रदेश कांग्रेस अनुशासन समिति ने अपनी मंशा स्पष्ट करते हुए कहा है कि पार्टी में अनुशासन और एकता सर्वोच्च प्राथमिकता है। समिति ने चेतावनी दी है कि पार्टी को क्षति पहुंचाने वाले किसी भी प्रकार के कृत्य को अत्यंत गंभीरता से लिया जायेगा।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित