पटना , अक्टूबर 18 -- महागठबंधन के प्रमुख घटक कांग्रेस ने शनिवार को बिहार विधानसभा चुनाव के लिये पांच उम्मीदवारों की अपनी दूसरी सूची जारी की, जिसमें दो मौजूदा विधायकों के टिकट काट दिये गये हैं।

अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के महासचिव केसी वेणुगोपाल ने आज पार्टी के पांच उम्मीदवारों की सूची जारी की। सूची के अनुसार नरकटियागंज से शाश्वत केदार पांडेय, किशनगंज से मोहम्मद कमरूल होदा, कसबा से मोहम्मद इरफान आलम, पूर्णिया से जितेन्द्र यादव और गया टाउन से मोहन श्रीवास्तव को उम्मीदवार बनाया गया है। किशनगंज से विधायक इजहारूल हुसैन और कसबा के विधायक मोहम्मद आफाक आलम को बेटिकट कर दिया गया है।

उल्लेखनीय है कि महागठबंधन में शामिल घटक दलों के बीच अभी तक सीटों के बंटवारे की औपचरिक रूप से घोषणा नहीं की गयी है। इस घटक में शामिल सभी दलों ने अपनी-अपनी पार्टी के उम्मीदवारों को चुनाव चिह्न दे दिया था। हालांकि महागठबंधन में शामिल कांग्रेस ने ही गुरूवार केा सबसे पहले अपने 48 उम्मीदवारों की सूची आधिकारिक तौर पर जारी की थी। इसके साथ ही कांग्रेस ने अबतक अपने 53 उम्मीदवारों की सूची जारी कर दी है। आज सुबह महागठबंधन के घटक भारत की कम्युनिस्ट पार्टी मार्क्सवादी लेनिनवादी (भाकपा माले) ने बिहार विधानसभा चुनाव के लिये अपने सभी 20 उमीदवारों की सूची जारी की थी।

गौरतलब है कि बिहार विधानसभा की 243 सीटों के लिए दो चरण में 06 नवंबर और 11 नवंबर को मतदान कराया जाना है। 14 नवंबर को मतगणना होगी और चुनाव की प्रक्रिया 16 नवंबर तक पूरी हो जायेगी। बिहार विधानसभा का वर्तमान कार्यकाल 22 नवंबर 2025 को समाप्त हो रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित