जशपुर, अक्टूबर 24 -- छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस ने जशपुर में एक युवती के साथ तीन युवकों द्वारा सामूहिक दुष्कर्म किए जाने का आरोप लगाया है।

कांग्रेस की ओर से कल रात मीडिया को बताया गया कि मुख्यमंत्री के इलाके में ही आदिवासी बच्ची असुरक्षित है। पहाड़ी कोरवा युवती के साथ तीन युवकों ने सामूहिक दुष्कर्म किया और पीड़िता का सिर कुचला दिया , युवती लहू-लुहान हालत में घर पहुंची।

इस मामले में जशपुर पुलिस ने शुक्रवार सुबह बताया कि एक युवक ने युवती के साथ छेड़खानी और मारपीट की थी। युवती की लिखित शिकायत पर आरोपी युवक को हिरासत में लिया गया है। छेड़खानी की यह घटना बगीचा थाने इलाके में हुई है।

पुलिस से मिली अधिकृत जानकारी में फिलहाल आरोपी और पीड़िता की पहचान को उजागर नहीं किया गया है। जशपुर पुलिस ने कांग्रेस के पीड़िता का सिर कुचलने और उसके साथ सामूहिक दुष्कर्म के आरोपों को नकार दिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित