रायपुर , अक्टूबर 06 -- छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने सरकार से एक नवंबर से धान खरीदी शुरू करने और 3,286 रुपये प्रति क्विंटल के भाव से भुगतान की घोषणा करने की मांग की है।
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज ने एक प्रेस वक्तव्य में कहा कि सरकार की 15 नवंबर से खरीदी शुरू करने की योजना किसानों के हित में नहीं है।
श्री बैज ने कहा, "सरकार को 21 क्विंटल प्रति एकड़ के हिसाब से खरीदी करनी चाहिए और 3,100 रुपये एमएसपी के साथ 2024-25 में हुई 117 रुपये और 2025-26 में हुई 69 रुपये की वृद्धि को जोड़कर कुल 3,286 रुपये प्रति क्विंटल का भुगतान सुनिश्चित करना चाहिए।"उन्होंने अत्यधिक वर्षा से हुए नुकसान का आकलन कर तत्काल मुआवजा देने की भी मांग की। साथ ही एग्रीटेक पोर्टल में पंजीयन की अवधि बढ़ाने और वैकल्पिक व्यवस्था करने पर जोर दिया।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित