नयी दिल्ली , अक्टूबर 31 -- कांग्रेस ने झारखंड प्रदेश कांग्रेस के लिए अनुशासन समिति का गठन किया है और डॉ रामेश्वर उरांव को इसका अध्यक्ष बनाया है।

कांग्रेस महासचिव के सी वेणुगोपाल ने यह जानकारी देते हुए बताया कि पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने इन नियुक्तियों को मंजूरी दी है और सभी पदाधिकारियों से तत्काल अपना काम शुरु करने के लिए कहा है।

श्री वेणुगोपाल ने बताया कि डॉ. उरांव की अघ्यक्षता वाली समिति में अशोक चौधरी, मंज़ूर अहमद अंसारी, भीम कुमार, मंजुला हांसदा और अभिलाष साहू को सदस्य बनाया गया है।

उन्होंने बताया कि यह अनुशासन समिति पार्टी में अनुशासन बनाए रखने संबंधित मामलों की समीक्षा कर कार्रवाई की ज़िम्मेदारी निभाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित