रायपुर , जनवरी 09 -- प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज ने छत्तीसगढ़ सरकार के उच्च शिक्षा मंत्री टंक राम वर्मा पर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के हत्यारे नाथूराम गोडसे को 'देशभक्त' बताए जाने का आरोप लगाते हुए कड़ी आपत्ति जताई है।

श्री बैज ने शुक्रवार को यहां पत्रकारों से कहा कि यह बयान न केवल अत्यंत दुर्भाग्यपूर्ण है, बल्कि भारत की आत्मा, संविधान और स्वतंत्रता संग्राम के मूल्यों पर सीधा हमला है।

श्री बैज ने भाजपा से स्पष्टीकरण की मांग करते हुए कहा, "भाजपा स्पष्ट करें कि वे अपने इस मंत्री के बयान से सहमत हैं या नहीं? क्या भाजपा मंत्री टंकराम वर्मा पर कार्यवाही करेगी?"उन्होंने आगे कहा, "एक संवैधानिक पद पर बैठे व्यक्ति द्वारा एक हत्यारे को 'देशभक्त' कहना न केवल नैतिक अपराध है, बल्कि संवैधानिक मर्यादाओं का भी घोर उल्लंघन है। यह बयान केवल गांधी जी का अपमान नहीं, बल्कि देश की आजादी, संविधान और शहीदों के बलिदान का अपमान है।"प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष ने जोर देकर कहा कि ऐसे बयान समाज में नफरत, विभाजन और हिंसा को बढ़ावा देते हैं, जो भारत की एकता के लिए घातक हैं। उन्होंने मांग की कि संबंधित मंत्री को अपने बयान पर सार्वजनिक रूप से माफी मांगनी चाहिए और सरकार को यह स्पष्ट करना चाहिए कि वह गांधी जी और संविधान के मूल्यों के साथ खड़ी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित