रायपुर , अक्टूबर 13 -- छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष दीपक बैज ने मंगलवार को मुख्यमंत्री विष्णु देव साय की अगुवाई में हुए कलेक्टर सम्मेलन को 'पूरी तरह से औपचारिक' बताते हुए राज्य सरकार की तीखी आलोचना की है। उन्होंने प्रशासनिक कार्यों में कथित देरी, कानून-व्यवस्था की कथित बिगड़ती स्थिति और पुलिस की कथित बर्बरता जैसे मुद्दों को उठाया है।

राज्य सरकार के फैसलों, नीतियों और राज्य में हो रही घटनाओं को लेकर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष ने आज मीडिया के लोगों से बात की है। उन्होंने आरोप लगाया,"मुख्यमंत्री जी लिखा-लिखाया डायलॉग पढ़ रहे थे। जब वह कलेक्टरों से पूछते हैं कि अवैध खनन क्यों नहीं रुक रहा, तो इसका मतलब है कि वह स्वीकार कर रहे हैं कि खनन माफिया सरकार पर हावी है।" उन्होंने यह भी कहा कि सम्मेलन में लंबित राजस्व मामलों के निपटारे को लेकर कोई ठोस निर्देश नहीं दिए गए हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित