नयी दिल्ली , नवंबर 18 -- कांग्रेस पार्टी ने मंगलवार को इंदिरा भवन में विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) वाले 12 राज्यों एवं केन्द्रशासित प्रदेशों के पार्टी नेताओं के साथ बैठक में कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा की और उनसे एसआईआर के दौरान सतर्क रहने को कहा है।

जिन राज्यों में एसआईआर होना है उनमें छत्तीसगढ़, गोवा, गुजरात, केरल, मध्य प्रदेश, राजस्थान, तमिलनाडु, उत्तर प्रदेश और पश्चिम बंगाल शामिल हैं। इसके अलावा केन्द्रशासित प्रदेश पुडुचेरी, अंडमान-निकोबार द्वीप समूह और लक्षद्वीप में भी यह प्रक्रिया होगी।

बैठक की अध्यक्षता कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने की। इस बैठक मे कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी, कांग्रेस राष्ट्रीय महासचिव केसी वेणुगोपाल समेत 12 राज्यों के प्रदेश अध्यक्ष, प्रदेश प्रभारी और विधायक दल के नेता मौजूद रहे।

बैठक में श्री खरगे ने पार्टी के नेताओं को विशेष गहन पुनरीक्षण के लिए राज्यों में विशेष तौर पर सतर्क रहने को कहा है। बैठक के बाद सोशल मीडिया पर श्री खरगे ने अपनी पोस्ट में कहा " हमने उन राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के कांग्रेस कमेटी महासचिवों, प्रभारियों, प्रदेश अध्यक्षों, कांग्रेस विधायक दल और कांग्रेस समिति के सचिवों के साथ एक व्यापक रणनीति की समीक्षा की है जहाँ एसआईआर प्रक्रिया चल रही है। "उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी मतदाता सूची की विश्वसनीयता की रक्षा के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है। ऐसे समय में जब लोकतांत्रिक संस्थाओं में जनता का विश्वास पहले से ही कमज़ोर है ,तब एसआईआर प्रक्रिया के दौरान चुनाव आयोग का आचरण बेहद निराशाजनक रहा है। आयोग को तुरंत यह दिखाना चाहिए कि वह भाजपा के साये में काम नहीं कर रहा है और उसे किसी सत्तारूढ़ दल के प्रति नहीं,बल्कि अपनी देश की जनता के प्रति संवैधानिक दायित्वाें का ध्यान है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित