जयपुर , नवंंबर 17 -- राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा है कि बारां जिले में अंता विधानसभा उपचुनाव कांग्रेस ने राज्य की भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) सरकार की विफलता के कारण जीता।

श्री गहलोत ने सोमवार को जयपुर हवाई अड्डे पर अंता चुनाव में कांग्रेस की जीत को लेकर किए गये प्रश्न के जवाब में यह बात कही। उन्होंने कहा "देखिए प्योरली अंता बाय इलेक्शन वर्तमान सरकार की फेलियर से जीता गया है, हमारी कांग्रेस सरकार ने योजनाएं चालू की उसकी चर्चा पूरे मुल्क में है, उसका बहुत बड़ा प्रभाव आज भी है। लोग पश्चाताप भी करते हैं कि सरकार चली गई और नई सरकार की गवर्नेंस सही नहीं है।"उन्होंने कहा "कोई सुशासन नहीं है, एक ही काम किया, हमारी योजना को बंद कर दो या कमजोर कर दो, चाहे वो हेल्थ की चिरंजीवी योजना हो, अन्नपूर्णा योजना हो, पेंशन हो, स्कॉलरशिप हो, शिक्षा में, स्वास्थ्य में सब में इन्होंने इतना कमजोर कर दिया है कि लोगों में रिएक्शन है, सुनवाई होती नहीं है, यह सरकार पूरी तरह फेल हो गई है, उसके कारण से हम लोगों का पंद्रह हजार वोट से जीतना बड़ी बात है इस माहौल के अंदर हमारी कामयाबी हुई"सांसद राहुल कस्वां के ट्रैक्टर मार्च को रोक दिए जाने से जुड़े प्रश्न के जवाब में श्री गहलोत ने कहा कि कोई काम जो लोकतांत्रिक तरीके से हो रहे हों उनमें सरकार को हस्तक्षेप नहीं करनी चाहिए, सरकार को जो धरना हो रहे हैं और प्रदर्शन हो रहे हैं, यात्रा निकलती है, विपक्ष वाले निकालेंगे, उनकी मांग क्या है, गहराई में जाना चाहिए सरकार को और उसे हल करने का प्रयास करना चाहिए, रोकने के बजाए। पर इनका लोकतंत्र में यकीन तो है नहीं, ये तो कुछ भी कर सकते हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित