हैदराबाद , दिसंबर 28 -- तेलंगाना के विभिन्न राजनीतिक दलों ने रविवार को कांग्रेस के प्रमुख नेता स्वर्गीय पी. जनार्दन रेड्डी को उनकी 18वीं पुण्यतिथि पर खैरताबाद चौराहे पर श्रद्धांजलि अर्पित की।
कांग्रेस पार्टी द्वारा आयोजित कार्यक्रम में तेलंगाना प्रदेश कांग्रेस कमिटी (टीपीसीसी) अध्यक्ष महेश कुमार गौड़, मंत्री पोनम प्रभाकर और श्री विवेक वेंकट स्वामी, पूर्व क्रिकेटर और कांग्रेस नेता मोहम्मद अजहरुद्दीन, कॉर्पोरेटर विजया रेड्डी तथा कई अन्य नेताओं ने श्री जनार्दन रेड्डी की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित की और उनके योगदान को याद किया। खैरताबाद चौराहे पर बनी उनकी प्रतिमा उनके सार्वजनिक जीवन और सेवा की याद दिलाती है।
इस अवसर पर तेलंगाना के मंत्री पोनम प्रभाकर ने कहा कि हैदराबाद की पेयजल जरूरतों को पूरा करने के लिए कृष्णा और गोदावरी जल लाने में श्री जनार्दन रेड्डी की भूमिका बेहद महत्वपूर्ण और अविस्मरणीय थी। उन्होंने हैदराबाद के प्रभारी मंत्री के रूप में श्री जनार्दन रेड्डी की सेवाओं को याद किया। उन्होंने कहा कि श्री जनार्दन रेड्डी ने श्रमिक नेता और कांग्रेस कार्यकर्ता के रूप में भी अमूल्य सेवा दी तथा शहर में कई बस्तियों की स्थापना में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
टीपीसीसी प्रमुख महेश कुमार गौड़ ने श्री जनार्दन रेड्डी को एक महान जननेता बताया जो लोगों के मुद्दों के लिए लगातार संघर्ष करते रहे और कहा कि उनके आदर्शों को आगे बढ़ाना ही उन्हें सच्ची श्रद्धांजलि होगी। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में कांग्रेस नेता, कार्यकर्ता और समर्थक उपस्थित थे।
इसी बीच, भारत राष्ट्र समिति (बीआरएस) के कार्यकारी अध्यक्ष के. टी. रामाराव (केटीआर) ने भी खैरताबाद में श्री जनार्दन रेड्डी की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित की। उन्होंने श्री पीजेआर को एक दूरदर्शी और साहसी नेता बताया जो जनहित के लिए अपनी ही सरकार पर सवाल उठाने से नहीं डरते थे। श्री रामाराव ने कहा कि हैदराबाद में कृष्णा जल लाने के लिए श्री जनार्दन रेड्डी का संघर्ष इतिहास में हमेशा अंकित रहेगा।
श्री रामाराव ने टिप्पणी की कि तेलंगाना के गठन के बाद हुए विकास और कल्याणकारी योजनाओं को देखकर श्री जनार्दन रेड्डी बेहद खुश होते तथा बीआरएस सरकार ने हैदराबाद के लिए श्री जनार्दन रेड्डी के दृष्टिकोण को काफी हद तक साकार किया है। उन्होंने श्री जनार्दन रेड्डी के पुत्र और पूर्व विधायक विष्णुवर्धन रेड्डी की भी सराहना की कि वे अपने पिता के आदर्शों को आगे बढ़ा रहे हैं और जनकल्याण में योगदान दे रहे हैं।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित