बेंगलुरु , दिसंबर 14 -- कर्नाटक की पूर्व विधायक डॉ. अंजलि निंबालकर ने विमान में एक अमरीकी यात्री के अचानक बेहोश हो जाने पर उसे कार्डियोपल्मोनरी रिससिटेशन (सीपीआर) देकर उसकी जान बचायी है।

जानकारी के अनुसार विमान में अमरीकी महिला यात्री की अचानक तबीयत खराब होने लगी एवं बेहोश हो गई और उसकी नब्ज़ भी बंद हो गई। डा. निंबालकर ने तुरंत सीपीआर दिया और पूरी समय मरीज़ के पास रहकर उसकी हर ज़रूरत का ध्यान रखा।

विमान के दिल्ली में उतरने पर महिला को एम्बुलेंस से अस्पताल ले जाया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित