चेन्नई , दिसंबर 09 -- तमिलनाडु में राहुल गांधी का करीबी माने जाने वाले कांग्रेस नेता प्रवीण चक्रवर्ती और तमिलगा वेट्री कज़गम (टीवीके) के अभिनेता-राजनेता विजय के बीच हाल ही में हुई मुलाकात से पार्टी में असंतोष पैदा हो गया है।
इस बीच तमिलनाडु कांग्रेस अध्यक्ष के. सेल्वपेरुंथगाई ने पार्टी हाई कमान से इस मामले को देखने का आग्रह किया है। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि तमिलनाडु में द्रमुक के नेतृत्व वाला गठबंधन पहले की तरह ही मजबूत है और कोई भी इसे हिला नहीं सकता है।
समिति की श्री स्टालिन के साथ पहली बैठक के बाद श्री सेल्वपेरुंथगाई ने उन सभी अटकलों को खारिज कर दिया कि कांग्रेस विजय की टीवीके की ओर संभावित गठबंधन के लिए इच्छुक रही थी, क्योंकि अभिनेता से नेता बने विजय ने घोषणा की थी कि वह गठबंधन के लिए तैयार हैं और 2026 में सरकार बनने पर सत्ता साझा करने के लिए भी तैयार हैं।
श्री सेल्वपेरुंथगाई ने संवाददाताओं से कहा, "सिर्फ़ कांग्रेस द्वारा गठित समिति ही गठबंधन की बातचीत करने के लिए अधिकृत है। इंडिया गठबंधन बरकरार है और कांग्रेस-द्रमुक का रिश्ता मज़बूत है।"दूसरी ओर श्री चक्रवर्ती ने स्पष्ट किया कि उन्हें श्री विजय से मिलने में कुछ भी गलत नहीं लगता और उन्होंने टीवीके में शामिल होने या पार्टी के साथ गठबंधन की संभावना तलाशने की किसी भी योजना से साफ इनकार किया।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित