स्वतंत्र पत्रकार मौत कांग्रेस नेता।
देहरादून , अक्टूबर 03 -- उत्तराखंड कांग्रेस के तमाम नेताओं ने स्वतंत्र पत्रकार राजीव प्रताप सिंह के रहस्मय परिस्थितियों में हुई मौत के बाद उनके देहरादून स्थित आवास पहुंच कर परिजनों से मुलाकात की और ढांढस बंधाया।
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष करन माहरा ने कहा कि पत्रकारिता समाज का वह स्तंभ है, जो सच को सामने लाने का साहस करता है। आज जरूरत इस बात की है कि पत्रकारों की सुरक्षा सुनिश्चित हो और दिवंगत राजीव प्रताप सिंह की मौत की निष्पक्ष जांच कराई जाए, ताकि सच्चाई सामने आ सके और उन्हें सच्चा न्याय मिल सके।
श्री माहरा के साथ, विधायक प्रीतम सिंह, क़ाज़ी निज़ामुद्दीन, विधायक आदेश चौहान, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल सहित कई वरिष्ठ कांग्रेसजनों ने दिवंगत पत्रकार के पिता मुरारी लाल से भेंट की। शोक संवेदना व्यक्त की और परिवार को ढांढस बंधाने का प्रयास किया।
गौरतलब है कि गत 28 सितंबर को उत्तरकाशी में नदी में स्वतंत्र पत्रकार राजीव का रहस्मय परिस्थितियों में शव बरामद हुआ था।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित