चेन्नई , दिसंबर 31 -- पूर्व केंद्रीय मंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पी चिदंबरम ने बुधवार को कहा कि कांग्रेस और द्रविड़ मुनेत्र कषगम (द्रमुक) के बीच गठबंधन 'अब भी मज़बूत है' और दोनों पार्टियां आगामी तमिलनाडु विधानसभा चुनाव साथ लड़ेंगी।

उन्होंने 'इंडिया' गठबंधन की मज़बूती का दावा करते हुए कहा, "कांग्रेस इंडिया गठबंधन का हिस्सा है और गठबंधन बरकरार है। आने वाले सालों में यह और मजबूत होगा।" श्री चिदंबरम ने भरोसा जताया कि यह फ्रंट आने वाले चुनाव बड़े अंतर से जीतेगा।

उल्लेखनीय है कि श्री चिदंबरम ने यह बयान अखिल भारतीय कांग्रेस समिति (एआईसीसी) के पदाधिकारी प्रवीण चक्रवर्ती के उस बयान से भी असहमति जताते हुए दिया, जिसमें उन्होंने कहा था कि तमिलनाडु का कर्ज उत्तर प्रदेश से ज़्यादा है।

श्री चिदंबरम ने कहा कि तमिलनाडु की तुलना उत्तर प्रदेश से करना गलत है। उन्होंने कहा, "मैं तमिलनाडु के कर्ज के मुद्दे पर प्रवीण की टिप्पणियों से सहमत नहीं हूं।"उन्होंने यह भी कहा कि नीति आयोग ने अपनी रिपोर्ट में कहा है कि तमिलनाडु देश में विकास में शीर्ष पर था।कांग्रेस के चुनाव लड़ने के लिए ज़्यादा सीटें मांगने और सत्ता में हिस्सेदारी की खबरों पर श्री चिदंबरम ने कहा कि ऐसा मुद्दा हर चुनाव में उठता है। उल्लेखनीय है कि कांग्रेस नेतृत्व ने द्रमुक और उसके सहयोगियों के साथ सीट-बंटवारे पर बातचीत के लिए पांच सदस्यों का एक पैनल बनाया है। उन्होंने मुख्यमंत्री और द्रमुक अध्यक्ष एम.के. स्टालिन के साथ बैठक के पहले दौर में हिस्सा भी लिया।

उन्होंने कहा कि कांग्रेस आला कमान और श्री स्टालिन आखिरी फैसला लेंगे। द्रमुक के साथ गठबंधन पहले जितना ही मज़बूत है।

श्री चिदंबरम ने शिवगंगा ज़िले में अपने पैतृक स्थान कराईकुडी में पत्रकारों से कहा कि उनकी जानकारी के अनुसार महत्वपूर्ण चुनावों के लिए अधिसूचना फरवरी में जारी की जाएगी। इस मौके पर उनके बेटे और लोकसभा सांसद कार्ति चिदंबरम भी मौजूद रहे।

उन्होंने कहा कि पूरी संभावना है कि चुनाव मार्च के आखिर या अप्रैल की शुरुआत में होंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित