नयी दिल्ली , नवंबर 18 -- कांग्रेस मतदाता सूची विशेष गहन पुनरीक्षण-एसआईआर के मुद्दे पर आक्रामक हो गई है और इसके लिए उन 12 राज्यों तथा केंद्र शासित प्रदेश के नेताओं की बैठक बुलाई है जहां यह प्रक्रिया चल रही है और अब इसी मुद्दे पर दिसम्बर के पहले सप्ताह में राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में विशाल रैली का आयोजन किया जाएगा।
कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल तथा पार्टी संचार विभाग के प्रमुख पवन खेड़ा ने मंगलवार को बैठक के बाद यहां बताया कि दिसंबर के पहले सप्ताह में रैली का आयोजन किया जाएगा। रैली कब होनी है इस बारे में दो-तीन दिन में निर्णय लिया जाएगा।
पार्टी ने कहा कि बैठक में एसआईआर को लेकर व्यापक चर्चा हुई है। बैठक में पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे तथा लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने कहा है कि जिन राज्यों में एसआईआर की प्रक्रिया चल रही है वहां मतदाता सूची में भाजपा के इशारे पर गड़बड़ी तय है इसलिए सतर्क रहने की आवश्यकता है और इसका भंडाफोड़ किया जाना जरूरी है।
बैठक में चुनाव आयोग की जमकर आलोचना हुई है और कहा गया है कि वह पूरी तरह से सरकार के इशारे पर काम कर रहा है।इसको लेकर प्रदेश कांग्रेस को सचेत रहना है और देखना है कि सूची में गड़बड़ी नहीं हो और जो गड़बड़ी उनके संज्ञान में आये उसको लेकर उसका पर्दाफाश करना है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित