नयी दिल्ली , नवंबर 20 -- कांग्रेस मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार के खिलाफ संसद के शीतकालीन सत्र में महाभियोग प्रस्ताव लाने पर विचार कर रही है।
कांग्रेस सूत्रों के अनुसार पार्टी इलेक्ट्रानिक वोटिंग मशीन (ईवीएम), मतदाता सूची में गड़बड़ियों, चुनावी पारदर्शिता और मतदाता सूची विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) प्रक्रिया के संबंध में विपक्षी दलों के सवालों का चुनाव आयोग से समुचित जवाब न मिलने से असंतुष्ट है। इसे देखते हुए पार्टी मुख्य चुनाव आयुक्त के खिलाफ महाभियोग लाने पर विचार कर रही है।
सूत्रों का कहना है कि कांग्रेस इंडिया गठबंधन में शामिल दूसरे दलों के नेताओं के साथ महाभियोग के संबंध में चर्चा कर रही है। इस संबंध में गठबंधन नेताओं की बैठक भी बुलायी जा सकती है। कांग्रेस का कहना है कि मुख्य चुनाव आयुक्त को विपक्षी दलों के सवालों का स्पष्ट जवाब देना चाहिए। चुनाव प्रक्रिया में किसी प्रकार का संदेह नहीं होना चाहिए।
गौरतलब है कि कांग्रेस महासचिव के सी वेणुगोपाल ने एलान किया है कि दिसंबर में दिल्ली के रामलीला मैदान में एसआईआर के विरोध में विशाल रैली आयोजित की जाएगी। उन्होंने चुनाव आयोग पर भाजपा और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के पक्ष में काम करने का आरोप भी लगाया है। रामलीला मैदान की रैली में कांग्रेस शासित राज्यों के मुख्यमंत्री समेत पार्टी के वरिष्ठ नेता और बड़ी संख्या में कार्यकर्ता शामिल होंगे।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित