रायपुर , दिसंबर 05 -- छत्तीसगढ़ में कांकेर जिले के आदिवासी समाज के पूर्व जिला अध्यक्ष जीवन ठाकुर की मेकाहारा रायपुर में जेल में हुई संदिग्ध मौत की कांग्रेस ने न्यायिक जांच की मांग की है।
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज ने एक प्रेस विज्ञप्ति जारी करके कहा कि सरकार राजनीतिक विरोधियों और आदिवासी नेताओं को निशाना बनाकर फर्जी मामलों में जेल भेज रही है और दमनकारी नीति के तहत उनकी आवाज दबा रही है।
उन्होंने कहा कि परिजनों के आरोप बेहद गंभीर हैं और कांकेर जेल प्रबंधन सहित जिम्मेदार अधिकारियों पर तत्काल कार्रवाई की जाए। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि न्यायिक जांच नहीं हुई तो कांग्रेस पूरे प्रदेश में आंदोलन करेगी।
जमीन विवाद के मामले में जेल में बंद जीवन ठाकुर की मृत्यु को लेकर परिजनों ने गंभीर आरोप लगाए हैं। उनका कहना है कि जेल प्रबंधन की लापरवाही, समय पर उपचार न मिलना और जानकारी छिपाए जाने के कारण जीवन ठाकुर की जान गई है। परिजनों ने इस संबंध में थाना चारामा प्रभारी को ज्ञापन भी सौंपा है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित