श्रीगंगानगर , अक्टूबर 06 -- राजस्थान में श्रीगंगानगर जिला कांग्रेस के पर्यवेक्षक कुलजीत सिंह नागरा ने कहा है कि जिले में नये जिलाध्यक्ष का चुनाव पूरी तरह से लोकतांत्रिक और पारदर्शी तरीके से किया जायेगा।
श्री नागरा ने सोमवार को यहां पत्रकारों से कहा कि कांग्रेस ने ऐसी पारदर्शी व्यवस्था अपनायी है, जो देश के किसी अन्य संगठन में पहले नहीं देखी गयी।
इस मौके पर श्री नागरा के सहयोगी और प्रदेश कांग्रेस समिति द्वारा नियुक्त पर्यवेक्षक नोहर के विधायक अमित चाचाण, प्रदेश महासचिव एवं जिला प्रभारी जिया रहमान आरिफ, विधानसभा समन्वयक मनोज सूंडा, जिलाध्यक्ष अंकुर मगलानी, सांसद कुलदीप इंदौरा, जिला प्रमुख दूलाराम इंदलिया और विधायक डूंगरराम गैदर उपस्थित थे।
श्री नागरा ने बताया कि जिलाध्यक्ष के चयन के लिए पार्टी के निचले स्तर के कार्यकर्ताओं से मशविरा लिया जायेगा। इसके आधार पर एक पैनल तैयार किया जायेगा, जिसमें छह नाम शामिल होंगे। यह पैनल कांग्रेस समिति को सौंपा जायेगा, जो अंतिम निर्णय लेगी।
उन्होंने कहा कि आगामी छह से आठ दिनों तकवे श्रीगंगानगर जिले में रहेंगे और प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में खण्ड कांग्रेस समितियों के पदाधिकारियों, मंडल अध्यक्षों और बूथ स्तर के कार्यकर्ताओं से जानकारी लेंगे। इस जानकारी के आधार पर ही पैनल का गठन होगा।
उन्होंने कहा कि जिलाध्यक्ष ऐसा व्यक्ति होना चाहिए, जिसकी समाज में अच्छी छवि हो और लोगों के बीच मजबूत आधार हो। जिलाध्यक्ष ही जिले में पार्टी का सबसे बड़ा झंडाबरदार होता है, इसलिए उसका चयन सावधानीपूर्वक किया जायेगा।
श्री नागरा ने स्पष्ट किया कि यह चुनाव प्रक्रिया अहमदाबाद में आयोजित राष्ट्रीय अधिवेशन में लिए गये फैसले के अनुरूप अपनायी जा रही है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित